इन राशि के जातकों को मिलती है गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा, जानिए क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल
गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा करने से धन, विद्या, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और कई अन्य मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों पर देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा रहती है.
Jupiter Zodiac Signs: आज बृहस्पतिवार का दिन है और बृहस्पति को सभी देवी- देवताओं का गुरु माना जाता है. वहीं देवगुरु बृहस्पति को बुद्धि और शिक्षा का दाता भी कहते है. गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा करने से धन, विद्या, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और कई अन्य मनोवांछित फल की प्राप्ति जातकों को होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों पर देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा सदैव बनीरहती है और इन राशियों के जातकों को जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती. इनका जीवन तमाम सुख सुविधाओं से परिपूर्ण रहता है. आइए ऐसे में जानें इन राशियों के बारें में. जिन पर देवगुरु बृहस्पति हमेशा मेहरबान रहते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वाले जातक शिक्षा के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं. इनका दिमाग तेज होता है और ये काफी गुणी होते हैं. इन्हें अपने काम में महारथ हासिल होती है. इसके अलावा देवगुरु बृहस्पति की कृपा से धनु राशि वाले लोग ईमानदार स्वभाव के होते हैं.इनपर किसी भी स्थिति में भरोसा किया जा सकता है.
मीन राशि
इस राशि का स्वामी भी देवगुरु बृहस्पति हैं.इस राशि के लोग शांत स्वभाव के होते हैं और अपने काम से काम रखते हैं. मीन राशि के जातकों को समाज में खूब मान- सम्मान मिलता है. ये लोग पहले लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं और फिर उसे पाने की हर संभव कोशिश करते हैं.
ऐसे करें गुरुवार के दिन बृहस्पति देव को प्रसन्न
गुरुवार की पूजा विधि-विधान के अनुसार की जानी चाहिए. व्रत वाले दिन सुबह उठकर बृहस्पति देव का पूजन करना चाहिए. बृहस्पति देव का पूजन पीली वस्तुएं, पीले फूल,चने की दाल, मुनक्का, पीली मिठाई, पीले चावल और हल्दी चढ़ाकर किया जाता है. इस व्रत में केले के पेड़ की का पूजा की जाती है. जल में हल्दी डालकर केले के पेड़ पर चढ़ाएं. केले की जड़ में चने की दाल और मुनक्का चढ़ाएं साथ ही दीपक जलाकर पेड़ की आरती उतारें. दिन में एक समय ही भोजन करें.इससे भगवान बृहस्पति आपको मनोवांछित फल देते हैं.